Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

CM भजनलाल शर्मा का झुंझुनूं दौरा:कृषि आयुक्त चिन्मयी गोपाल ने तैयारियों का लिया जायजा

Jhunjhunu CM Bhajanlal Sharma visit for crop insurance claim distribution

झुंझुनूं, जिले में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 11 अगस्त को आयोजित होने वाले क्लेम वितरण कार्यक्रम की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। शनिवार को कृषि आयुक्त चिन्मयी गोपाल ने जिला कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग के साथ हवाई पट्टी स्थित स्थल का निरीक्षण किया।

उन्होंने वीआईपी प्रवेश, जनता के लिए प्रवेश द्वार, पार्किंग, मंच, छाया, पेयजल और सुरक्षा व्यवस्था की विस्तार से समीक्षा की।

अधिकारियों को सख्त निर्देश
कृषि आयुक्त ने कहा कि सभी व्यवस्थाएं समय पर पूरी होनी चाहिए, ताकि कार्यक्रम में किसी प्रकार की बाधा न आए। उन्होंने किसानों के लिए विशेष सुविधाओं का भी ध्यान रखने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री होंगे मौजूद
इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल होंगे। इस दौरान डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से किसानों को फसल बीमा क्लेम की राशि हस्तांतरित की जाएगी।