पूर्व विधायक की समझाइश के बाद हुआ शव पोस्टमार्टम
उदयपुरवाटी (झुंझुनूं)। छापोली गांव में गुरुवार देर शाम एक सड़क दुर्घटना में 6 बच्चों के पिता जगदीश वाल्मीकि की मौत के बाद शुक्रवार को माहौल गरमा गया। परिजनों और समाजजनों ने अस्पताल परिसर में विरोध प्रदर्शन करते हुए स्टेट हाईवे-37 को जाम कर दिया।
गंभीर घायल हुआ जगदीश, अस्पताल में मौत
राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाने पर डॉक्टरों ने जगदीश को मृत घोषित कर दिया। बोलेरो वाहन RJ 53 UA 0812 की टक्कर से हुए हादसे में चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया।
परिजनों ने शव लेने से किया इनकार
शुक्रवार सुबह परिजनों ने दोषियों की गिरफ्तारी, आर्थिक सहायता और पत्नी को नौकरी की मांग की। उन्होंने पोस्टमार्टम करवाने से मना कर दिया और सड़क पर धरना देकर विरोध जताया।
वाल्मीकि समाज का विरोध,7 घंटे तक विरोध प्रदर्शन
वाल्मीकि समाज के लोगों ने लगभग 1/2 घंटे तक स्टेट हाईवे पर विरोध प्रदर्शन किया। महिलाएं भी बड़ी संख्या में सड़कों पर उतरीं। अस्पताल परिसर में लगभग 7 घंटे तक विरोध प्रदर्शन किया।
पूर्व विधायक चौधरी पहुंचे, बनी सहमति
विरोध के बीच पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी मौके पर पहुंचे और परिजनों को 10 लाख रुपये तक की सरकारी सहायता व नगर पालिका में पत्नी को नौकरी दिलवाने का भरोसा दिलाया। उन्होंने निजी स्तर पर आर्थिक मदद भी दी।
“सरकारी योजनाओं के तहत परिवार को लगभग ₹10 लाख की सहायता दिलाई जाएगी और पत्नी को नौकरी मिलेगी।”
— शुभकरण चौधरी, पूर्व विधायक, उदयपुरवाटी
सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का ऐलान
सामाजिक सुरक्षा अधिकारी रामनिवास ने जानकारी दी कि:
- विधवा को पेंशन मिलेगी
- 0–6 वर्ष तक के बच्चों को ₹750 प्रति माह
- 6–18 वर्ष तक के बच्चों को ₹1500 प्रति माह
- अन्य सरकारी योजनाओं का भी लाभ मिलेगा
“पालनहार योजना और विधवा पेंशन के अंतर्गत परिवार को हर संभव मदद दी जाएगी।”
— रामनिवास, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी, उदयपुरवाटी
मृतक के परिवार की स्थिति
मृतक जगदीश के छह बच्चे हैं:
- बेटियां: सिमरन (13), शिवानी (10), मंजू (8), सृष्टि (6), विश्या (3)
- बेटा: कार्तिक (7 माह)
परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद दयनीय है।