झुंझुनूं जिले के सिंघाना थाना क्षेत्र के गांव घरडाना कला में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बेटे राकेश कुमार ने अपने ही पिता सुमेर सिंह पर लोहे की एंगल से हमला कर दिया, जिससे उनकी मौत हो गई।
रिपोर्ट दर्ज
पुलिस के अनुसार, परिवादी संजय कुमार पुत्र सुमेर सिंह (उम्र 40 वर्ष) निवासी घरडाना कला ने 16 अगस्त 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट में बताया गया कि उसका छोटा भाई राकेश कुमार अक्सर पिता से कहासुनी करता था। घटना वाले दिन उसने पिता पर लोहे की एंगल से वार किया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।
अस्पताल में हुई मौत
घायल सुमेर सिंह को पहले सिंघाना अस्पताल ले जाया गया, वहां से उन्हें बीडीके अस्पताल, झुंझुनूं और फिर हालत नाजुक होने पर एसएमएस अस्पताल, जयपुर रेफर किया गया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
पुलिस की कार्रवाई
जिला पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय (IPS) के निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र सिंह राजावत (RPS), पुलिस उप अधीक्षक नोपाराम भाकर, वृत बुहाना और थानाधिकारी रामसिंह (उनि) के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई।
टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी राकेश कुमार पुत्र सुमेर सिंह को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी से गहन पूछताछ जारी है।