ज्योति माहेश्वरी फाउण्डेशन ने शिक्षा के लिए बढ़ाया सहयोग
बगड़, ज्योति माहेश्वरी फाउण्डेशन द्वारा पीरामल गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बगड़ (हिंदी माध्यम) की पितृविहीन छात्राओं को आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया।
इस अवसर पर शिवओंकार माहेश्वरी तकनीकी संस्थान, बगड़ के सीईओ विकास खटोड़ ने विद्यालय प्रधानाचार्या उमा पुरोहित को ₹1,50,000 का चेक सौंपा।
फाउण्डेशन का उद्देश्य
विकास खटोड़ ने बताया कि ज्योति माहेश्वरी फाउण्डेशन हर वर्ष पितृविहीन छात्राओं को आर्थिक सहायता देता है, जिससे वे बिना किसी बाधा के अपनी पढ़ाई जारी रख सकें।
विद्यालय की प्रतिक्रिया
प्रधानाचार्या उमा पुरोहित ने कहा कि—
फाउण्डेशन द्वारा दी जा रही यह सहायता छात्राओं की शिक्षा यात्रा में बड़ा सहारा है। विद्यालय परिवार इसके लिए सदैव आभारी रहेगा।
कार्यक्रम में मौजूदगी
इस अवसर पर शिवओंकार माहेश्वरी तकनीकी संस्थान के सीनियर एक्जीक्यूटिव नवीन सैनी और बाबूलाल सैनी सहित विद्यालय स्टाफ सदस्य भी उपस्थित रहे।