Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

निर्वाचन ड्यूटी पर रहते हुए कांस्टेबल की मृत्यु होने पर 15 लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि मंजूर

file photo

उनके आश्रितों को

सीकर, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर सौरभ स्वामी ने आदेश जारी कर विधानसभा आम चुनाव 2023 में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र फतेहपुर 32 के लिए गठित एफएसटी टीम नम्बर 4, फतेहपुर में नियुक्त सीआईएसएफ के कांस्टेबल आईएसएफ नम्बर 130603582 कम्पनी 402 इंडियन कॉरपोरेशन गुवाहाटी असम के देवीलाल की कर्तव्य निर्वहन के दौरान दुर्घटनावश ड्यूटी पर रहते हुए मृत्यु हो जाने पर राजस्थान सिविल सेवा पेंशन नियम 1996 के तहत उनके आश्रितों सुनिता कुमारी पत्नी को 7 लाख 50 हजार रूपये तथा विद्याधर काजला पिता को 7 लाख 50 हजार रूपये कुल 15 लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि भुगतान करने की स्वीकृति प्रदान की है।