Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

शिक्षा सारथी योजना में प्रदान किया आर्थिक सहयोग

बगड़, शिवओंकार माहेश्वरी तकनीकी संस्थान के संस्थापक ज्योति कुमार माहेश्वरी द्वारा शिक्षा सारथी योजना मे आर्थिक सहयोग देते हुए 50000/- का चैक अभिनव प्रगति समिति, बगड़ को प्रदान किया । सी.ई.ओ. विकास खटोड़ द्वारा अभिनव समिति मैनेजर महेन्द्र सैनी को चैक प्रदान करते हुए बताया कि प्रतिवर्ष प्रदेश में लगभग 2 लाख 29 हजार छात्र/छात्राऐं अर्थिक कारणों से शिक्षा से वंचित रह जाते है। “शिक्षा सारथी” योजना के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर छात्र/छात्राओं को शैक्षणिक सहयोग देते हुए उनकी फीस, पाठ्यपुस्तके, यूनिफार्म निःशुल्क प्रदान की जाती है। इस अवसर पर नवीन सैनी एवं बाबूलाल सैनी उपस्थित रहे।