Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू, Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनू में कबाड़ी के गोदाम में लगी आग, लाखों का नुकसान

बाकरा रोड स्थित एक कबाड़ी के गोदाम में

झुंझुनू, झुंझुनू शहर के बाकरा रोड स्थित एक कबाड़ी के गोदाम में आज अचानक आग लग गई। जिसमें लाखों रुपए के नुकसान होने की आशंका व्यक्त की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बाकरा रोड पर अयूब बडगूजर का गोदाम है। गोदाम में प्लास्टिक का कबाड़ बड़ी मात्रा में रखा हुआ था। आग लगने से वह जलकर खाक हो गया। वही आग लगने के कारणों का पता नहीं लगा है लेकिन आशंका व्यक्त की जा रही है यह आग शार्ट सर्किट के कारण से लगी है। आग लगने की घटना के बाद एक बार तो क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों और फायर ब्रिगेड की सहायता से काफी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया गया ,वही आग लगने से लाखो रूपये का कबाड़ी को नुकसान होने की बात भी सामने आ रही है।