Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

सुलताना में फायर ब्रिगेड की मांग, जाट महासंघ ने सौंपा ज्ञापन

Jat Mahasangh submits memorandum for fire brigade in Sultana

सुलताना: आगजनी से राहत के लिए फायर ब्रिगेड की मांग

सुलताना, राष्ट्रीय जाट महासंघ के सुलताना ब्लॉक अध्यक्ष मास्टर विजेंद्र धनखड़ और युवा तेजा सेना के ब्लॉक अध्यक्ष विकास बलवदा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने सुलताना नगरपालिका अधिशासी अधिकारी कुलदीप राव को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में सुलताना नगरपालिका क्षेत्र में फायर ब्रिगेड वाहन की तत्काल स्थापना की मांग की गई।

क्यों उठी मांग?

महासंघ के ब्लॉक प्रभारी राकेश बोरायण, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दाताराम धनखड़ और संगठन महामंत्री सूबे.राजपाल लाम्बा ने बताया कि सुलताना और आसपास के 20–25 गांवों में फायर ब्रिगेड की कोई सुविधा नहीं है।

आगजनी की घटनाओं पर झुंझुनूं या चिड़ावा से दमकल बुलानी पड़ती है, जिससे कई बार भारी नुकसान होता है।

जनहित में उठी आवाज

युवा तेजा सेना के ब्लॉक प्रभारी सुनिल लाम्बा, उपाध्यक्ष सोनू सोमरा और प्रवक्ता बलबीर नेहरा ने बताया कि यह मांग सिर्फ सुलताना नहीं, बल्कि आस-पास के दर्जनों गांवों की सुरक्षा से जुड़ी है।

प्रशासन का जवाब

अधिशासी अधिकारी कुलदीप राव ने प्रतिनिधिमंडल को समस्या के जल्द समाधान का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि अग्निशमन वाहन उपलब्ध कराने के लिए उच्च अधिकारियों को प्रस्ताव भेजा जाएगा।