Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनू में चलती कार में आग भभकी

Fire broke out in moving car in Jhunjhunu

स्थानीय लोगों की तत्परता से बड़ा हादसा टला

झुंझुनू, जिले के चिड़ावा शहर में स्टेशन रोड स्थित नवीन मार्बल के सामने सोमवार देर शाम एक चलती कार में अचानक आग लगने की घटना से हड़कंप मच गया।


सुरक्षित निकले चालक और यात्री

इस हादसे में कार चालक राजगढ़ निवासी और उसके दो साथी समय रहते सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहे।


कैसे लगी आग ?

कार चालक अपने परिचितों से मिलकर लौट रहा था, तभी पंचायत समिति मार्केट के पास कार के बोनट से धुआं निकलता दिखाई दिया।


स्थानीय लोग बने मसीहा

आग लगते ही जय सिंह धनखड़, संदीप कुमार और आसपास के दुकानदारों ने दमकल विभाग की मदद से आग पर काबू पाया। सीसीटीवी फुटेज में घटना कैद हुई है।


सड़क पर यातायात रहा बाधित

घटना के दौरान कुछ समय के लिए सड़क पर यातायात भी बाधित रहा। लोगों का कहना है कि समय रहते आग बुझा दी गई, जिससे बड़ा हादसा टल गया।