Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनूं में फायरमैन और सब फायर ऑफिसर की परीक्षा 23 जून से

Fire safety students at TKN College Jhunjhunu appear for practical exam

झुंझुनूं, जिले के टीकेएन फायर सेफ्टी कॉलेज में प्रशिक्षण ले रहे फायरमैन व सब फायर ऑफिसर कोर्स के छात्रों के लिए परीक्षा 23 जून सोमवार से शुरू होगी।


समय से पहले पहुंचे छात्र

संस्थान के चेयरमैन डॉ. मनोज सिंह ने बताया कि परीक्षा का समय प्रातः 10 बजे निर्धारित किया गया है।
छात्रों को परीक्षा से आधा घंटा पहले कॉलेज परिसर में प्रवेश करना होगा।


प्रवेश पत्र अनिवार्य

परीक्षा में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों को अपना प्रवेश पत्र अनिवार्य रूप से साथ लाना होगा।
डॉ. सिंह ने सभी छात्रों को अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए कहा कि:

फायर सेफ्टी जैसे व्यावसायिक कोर्स युवाओं के लिए रोजगार के उत्कृष्ट अवसर खोलते हैं।


रोजगारोन्मुख प्रशिक्षण

टीकेएन फायर सेफ्टी कॉलेज झुंझुनूं जिले में प्रोफेशनल फायर ट्रेनिंग के लिए जाना जाता है, जहां छात्रों को थ्योरी व प्रैक्टिकल दोनों स्तर पर विशेषज्ञ प्रशिक्षकों द्वारा मार्गदर्शन दिया जाता है।