Posted inCrime News (अपराध समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

फायरिंग करने वालों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस दे रही है दबिश

खेतडी नगर, जगदम्बा मार्केट में मोटर साईकिल नही देने की बात को लेकर शुक्रवार दोपहर करीब सवा एक बजे एक युवक के साथ मारपीट व फायरिंग कर फरार हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस धरपकड़ कर रही है। वही घायल विकास को अस्पताल से छुट्टी मिल गई। थानाधिकारी किरणसिंह यादव ने बताया कि बलाना महेंद्रगढ हरियाणा निवासी विकास गुर्जर ने पर्चा बयान में बताया कि अपने दो साथियों गौरीर निवासी आनंद व बिस्सा तन नालपुर निवासी मंजीत के साथ जगदंबा मार्केट में किराए के मकान में रहता है। शुक्रवार की शाम को विकास कुमार अपने दोस्त सतेंद्र की बाइक लेकर दुधवा अपने मामा के घर गया था। इसी दौरान उसके पास भरगड़ान ढाणी निवासी राकेश व गुर्जरवास निवासी प्रितम गुर्जर का फोन आया, उन्होंने बाइक देने की बात कही। बाइक देने से मना किया तो उन्होनें उसको फोन पर गालिया व जान से मारने की धमकी दी। शनिवार दोपहर करीब सवा एक बजे राकेश व प्रितम एक अपाचे बाइक पर सवार होकर आए ओर उसके कमरे में घुस कर मारपीट करने लगे और प्रितम ने विकास पर पिस्तौल से फायरिंग कर दी। जिससे गोली उसके बाएं हाथ में लगने से वह घायल हो गया। आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए थानाधिकारी किरणसिंह यादव व स्पेशल टीम गठीत की गई है। पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए जगह – जगह दबिश दे रही है। थानाधिकारी ने बताया कि विकास की हालत अब सही है, उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। विकास ने पुलिस को मौका मुआयना भी करवाया। आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा