Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

फायरिंग व तोड़फोड़ कर दहशत फ़ैलाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

मानोता खुर्द में शराब ठेके पर हुई फायरिंग व तोड़फोड़ का मामला

आरोपी विक्रम उर्फ विक्की गुर्जर को किया गिरफ्तार

घटना के मुख्य तीन आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर

खेतड़ी,[नरेन्द्र स्वामी] जिले में शराब ठेके पर फायरिंग व तोड़फोड़ की घटना के आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की कवायद तेज हो गई। जहां पहले मठ शराब ठेके पर हुई लूट के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था वहीं आज खेतड़ी नगर थाने के मानोता खुर्द में भी शराब ठेके पर हिस्सेदारी को लेकर फायरिंग व तोड़फोड़ कर दहशत फैलाने की घटना के एक आरोपी को पुलिस ने धर दबोच लिया। थानाधिकारी किरण सिंह यादव ने बताया कि मानोता खुर्द शराब ठेके पर 5 मई की रात्रि दरमियान में हिस्सेदारी को लेकर तीन नामजद सहित छह अन्य लोगों ने ठेके पर फायरिंग व तोड़फोड़ की घटना की। पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा व एएसपी वीरेंद्र मीणा के निर्देशन में खेतड़ी डीएसपी मोहम्मद अयूब के नेतृत्व में थानाधिकारी किरण सिंह यादव, एचसी राजेंद्र सिंह, कांस्टेबल राकेश कुमार, दीपक कुमार व भैरू राम के सदस्यों की टीम का गठन किया गया। टीम ने आरोपीयों की गिरफ्तारी के लिए संभावित स्थानों पर दबिश दी। सर्च अभियान के दौरान चिरानी की पहाड़ियों से विक्रम उर्फ विक्की निवासी ढाणी लगरिया तन चिरानी को घेराबंदी कर पकड़ा गया। अब पुलिस आरोपी की निशानदेही पर अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार करने में जुटी हुई है।