होम वोटिंग का पहला चरण पूरा : अंतिम दिन 34 वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगजनों ने किया मतदान

file photo

झुंझुनूं, लोकसभा आम चुनाव 2024 में होम वोटिंग के पहले चरण के अंतिम दिन शुक्रवार को झुंझुनू संसदीय क्षेत्र में 34 वरिष्ठ नागरिकों एवं विशेष योग्यजन श्रेणी के मतदाताओं ने अपने घर से मताधिकार का प्रयोग किया । जिला निर्वाचन अधिकारी चिन्मयी गोपाल ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव 2024 के अन्तर्गत शुक्रवार को झुंझुनू विधानसभा में 10 मतदाताओं वहीं मंडावा विधानसभा में 24 मतदाताओं ने अपने घर से मताधिकार का प्रयोग किया । उन्होंने बताया कि 5 अप्रैल से घर से मतदान की प्रक्रिया शुरू की गई थी जिसका पहला चरण आज पूरा हुआ । किसी कारण से होम वोटिंग के लिए अनुपस्थित या वंचित रहने वाले मतदाताओं के लिए दूसरा चरण 15 से 16 अप्रैल के बीच होगा।