Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

राजस्थान नर्सिंग काॅन्सिल की राज्य स्तरीय मेरिट में प्रथम रैंक

झुंझुनू, राजस्थान नर्सिंग स्कूल झुन्झुनू के छात्र मोहित कुमार पुत्र विजेन्द्र कुमार ने राजस्थान नर्सिंग काॅन्सिल द्वारा जारी जीएनएम द्वितीय वर्ष की मुख्य परीक्षा में राज्य स्तरीय मेरिट में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर राजस्थान नर्सिंग काॅन्सिल द्वारा 26 जनवरी गणतत्र दिवस समारोह में प्रषस्ति-पत्र देकर समानित किया गया। इस अवसर पर संस्था सचिव डाॅ. संदीप ढूकिया ने मेरिट हासिल करने वाले छात्र को बधाई दी व बताया कि कि मेरिट होल्डर छात्र ने स्कूल में अपनी शत-प्रतिशत उपस्थिति और अनुशासन से इसे प्राप्त किया। इस अवसर पर संस्थान कि एकेडमिक डायरेक्टर डाॅ. सुनिता ढूकिया ने सभी छात्र-छात्राओं को मोहित कुमार से प्रेरणा लेने की बात कहते हुए प्रोत्साहित किया।

इस अवसर पर संस्था के प्रिंसिपल राजेश मांडिया ने बताया कि पूर्व में भी त्छब् द्वारा ये लिस्ट जारी की जाती रही है और हर बार की तरह इस वर्ष भी संस्था के होनहार छात्र ने राजस्थान नर्सिंग स्कूल की प्रतिष्ठा में वृद्वी की है इस अवसर पर संस्था में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया व इस अवसर पर सभी स्टाफ मौजूद रहा ।