Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

74 वे गणतंत्र दिवस पर किया ध्वजारोहण

ज्योति विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल बगड़ में

बगड़, ज्योति विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल बगड़ में दिनांक 26 जनवरी को 74 वां गणतंत्रता दिवस एवं बसंत पंचमी का उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महामंडलेश्वर अर्जुन दास जी महाराज एवं मुख्य अतिथि सुशील जोशी के साथ समस्त उपस्थिति विशिष्ट अतिथि गण ने ध्वजारोहण कर एवं मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। तत्पश्चात स्कूल के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत किए कार्यक्रम के अंत में संस्था प्रबंधक चिरंजीलाल सैनी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित कर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित की। इस अवसर पर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राजेंद्र भांभू उप जिला अध्यक्ष भाजपा बीजेपी प्रवक्ता कमल कांत शर्मा कुलदीप सिंह शेखावत काली पहाड़ी रघुवीर सिंह जी पुरोहित सहित अन्य विशिष्ट अतिथि गण, अभिभावक एवं समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।