Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनूं में फ्लोर बॉल चैंपियनशिप: डॉ. केएन मोदी व जेजेटी यूनिवर्सिटी प्रथम

Players from KN Modi and JJTU receive floorball championship trophies

झुंझुनूं में ऑल इंडिया फ्लोर बॉल चैंपियनशिप संपन्न

डॉ. केएन मोदी यूनिवर्सिटी पुरुष वर्ग में, जेजेटी यूनिवर्सिटी महिला वर्ग में प्रथम

झुंझुनूं – श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी में आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी फ्लोर बॉल चैंपियनशिप में देशभर के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। प्रतियोगिता की मेज़बानी अखिल भारतीय विश्वविद्यालय संघ द्वारा जेजेटी यूनिवर्सिटी को सौंपी गई थी।

200 खिलाड़ियों की भागीदारी

इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में करीब 200 खिलाड़ियों ने भाग लिया। उद्घाटन समारोह का शुभारंभ बलजीत सिंह सेखों, संयुक्त सचिव, भारतीय विश्वविद्यालय संघ द्वारा किया गया। उन्होंने खिलाड़ियों से निष्पक्ष और खेल भावना से खेलने की अपील की।

जेजेटी यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट डॉ. देवेंद्र सिंह ढुल ने प्रतियोगिता की जानकारी देते हुए सभी खिलाड़ियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

विजेता टीमें: पुरुष वर्ग

फाइनल मुकाबले में डॉ. केएन मोदी यूनिवर्सिटी निवाई ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान प्राप्त किया।

प्रथम स्थान: डॉ. केएन मोदी यूनिवर्सिटी, निवाई

द्वितीय स्थान: श्रीधर यूनिवर्सिटी, पिलानी

संयुक्त तृतीय स्थान:

  • एशियन इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी, मणिपुर
  • आईटीएम यूनिवर्सिटी, ग्वालियर

विजेता टीमें: महिला वर्ग

महिला वर्ग के फाइनल में श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी, झुंझुनूं ने आईटीएम यूनिवर्सिटी ग्वालियर को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की।

प्रथम स्थान: श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी, झुंझुनूं

द्वितीय स्थान: आईटीएम यूनिवर्सिटी, ग्वालियर

संयुक्त तृतीय स्थान:

  • केबीसीएमएनयू, जलगांव (महाराष्ट्र)
  • जेआरएन यूनिवर्सिटी, उदयपुर (राजस्थान)

समापन समारोह और पुरस्कार वितरण

चेयरपर्सन डॉ. विनोद टीबडेवाला द्वारा सभी विजेता टीमों को ट्रॉफी एवं सम्मान प्रदान किया गया। अंत में राष्ट्रगान के साथ प्रतियोगिता का समापन हुआ।

प्रमुख उपस्थितियाँ

इस अवसर पर इंजी. बी के टीबडेवाला रजिस्ट्रार डॉ. अजीत कुमार, डा. अमन गुप्ता, डा. दीपेंद्र कुमार, रविंद्र कुमार, संदीप माथुर, विशाल सोनकर, मनीषा, सुखविंदर कौर, पुलकित,अंकित ,अक्षय ,योगेश संशलवाल सहित खिलाड़ी मौजूद थे।