Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

तीन पारियों में होगी उड़न दस्तों की ड्यूटी

झुंझुनूं, विधानसभा आम चुनाव के दौरान अभ्यर्थियों एवं राजनैतिक दलों द्वारा किए जाने वाले निर्वाचन व्यय की निगरानी के लिए विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रवार गठित किए गए उड़न दस्ते तीन पारियों में कार्य करें। जिला निर्वाचन अधिकारी बचनेश अग्रवाल ने बताया कि पहली पारी सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक, दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक तथा रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक निर्धारित की गई है।