Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनूं में 100 लीटर दूषित दूध और 198 किलो मिठाई नष्ट

Food safety team destroys adulterated milk and sweets in Jhunjhunu

गुढ़ा गौड़जी में मिठाई की दुकान पर की गई कार्रवाई

झुंझुनूं, त्योहारी सीजन में मिलावटखोरी पर नकेल कसने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की फूड सेफ्टी टीम ने गुढ़ा गौड़जी में एक बड़ी कार्रवाई की है।

जोखिम भरा खाद्य पदार्थ नष्ट किया गया
फूड सेफ्टी ऑफिसर महेंद्र चतुर्वेदी के नेतृत्व में टीम ने जोधपुर स्वीट होम नामक दुकान से 100 लीटर दूषित दूध और 198 किलो कलाकंद को मौके पर ही नष्ट करवाया

इस दौरान कलाकंद का एक सैंपल भी जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है।


सीएमएचओ बोले—आगे भी जारी रहेंगी सख्त कार्रवाई

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने बताया:

त्योहारी सीजन में मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री रोकने के लिए अभियान तेज किया गया है। किसी भी स्तर पर आमजन के स्वास्थ्य से समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”

उन्होंने यह भी कहा कि आगे भी संदिग्ध खाद्य प्रतिष्ठानों पर इसी तरह की छापेमार कार्रवाई जारी रहेगी।


मिलावट के खिलाफ “शुद्ध आहार—मिलावट पर वार” अभियान

यह कार्रवाई राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान ‘शुद्ध आहार—मिलावट पर वार’ के तहत की गई है।
इस अभियान का उद्देश्य जनता को शुद्ध और सुरक्षित खाद्य सामग्री उपलब्ध कराना है।


उपभोक्ताओं के लिए सुझाव:

  • मिठाई और दूध जैसे उत्पाद विश्वसनीय दुकानों से ही खरीदें।
  • खुले में बिकने वाली मिठाई व खाद्य सामग्री से सावधानी बरतें।
  • किसी भी मिलावटी खाद्य सामग्री की सूचना निकटतम फूड सेफ्टी ऑफिसर या हेल्पलाइन पर दें।