Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

मंडावा में फ़ूड सेफ्टी लाइसेंस रजिस्ट्रेशन शिविर 20 को

सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया

झुंझुनूं, सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि 20 जुलाई 2022 बुधवार को मंडावा मे महाजन पंचायत मे फूड लाईसेंस एवं रजिस्ट्रेशन शिविर का आयोजित किया गया है जिसमे किराना, जनरल स्टोर, चाय वाले, मिठाई, नमकिन आइटम वाले, फ़्रूट, डेयरी वाले जूस, व खाध व्यापार से संबंधित व्यक्ति अपना लाइसेंस बनाने के लिए सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बनवा सकते हैं।