Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

लोहार्गल मेला: खाद्य सुरक्षा टीम ने लिए सात सैंपल

Food safety team collects samples at Lohargal Mela Jhunjhunu

झुंझुनूं तीर्थराज कहे जाने वाले लोहार्गल धाम में चल रहे मेले के दौरान जिला प्रशासन ने खाद्य सुरक्षा को लेकर बड़ा कदम उठाया।

सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे

खाद्य सुरक्षा टीम ने बुधवार को मेले में विभिन्न दुकानों और भंडारों का निरीक्षण किया। इस दौरान अचार व अन्य खाद्य सामग्री के कुल सात सैंपल लिए गए, जिन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भिजवाया गया है।

जिला कलेक्टर के निर्देश पर कार्रवाई

सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि यह कार्रवाई जिला कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग के निर्देश पर की गई। निरीक्षण में खाद्य सुरक्षा अधिकारी रतन सिंह गोदारा, लालू राम यादव और महेंद्र सिंह मेहनतकश शामिल रहे।

साफ-सफाई पर दिए निर्देश

निरीक्षण के दौरान टीम ने दुकानदारों को स्वच्छता बनाए रखने और खाद्य सामग्री ढककर रखने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने स्पष्ट कहा कि मेले में स्वच्छ वातावरण और शुद्ध खानपान सुनिश्चित किया जाएगा।

रिपोर्ट आने पर होगी कार्रवाई

जांच रिपोर्ट आने के बाद मिलावट पाए जाने पर नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि मेले को देखते हुए यह अभियान आगे भी निरंतर और सघन रूप से जारी रहेगा।