झुंझुनूं,
राज्य सरकार के शुद्ध आहार मिलावट वार अभियान के तहत झुंझुनूं जिले में ग्रीष्मकालीन विशेष अभियान (18 अप्रैल – 2 मई 2025) के दौरान सख्त कार्यवाही की गई।
गोल्याणा और झुंझुनूं में दुकानों पर निरीक्षण
खाद्य सुरक्षा अधिकारी महेंद्र सिंह और लालू यादव की टीम ने विभिन्न रेस्टोरेंट और खाद्य दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान कई जगहों से खाद्य नमूने लिए गए:
- श्री विनायक रेस्टोरेंट से फ्रूट ड्रिंक, दही
- श्री राम जी आचार भंडार से फ्रूट ड्रिंक व केर अचार
- शेखावाटी आचार से आम व आंवला अचार
- आम्रपाली अचार से आम व लेसवा अचार
- लजीज रेस्टोरेंट से दही और पनीर
- मनोज कोल्ड ड्रिंक से 5 कोल्ड ड्रिंक सैंपल
15 लीटर मिलावटी तेल मौके पर नष्ट किया गया
श्री विनायक रेस्टोरेंट से 15 लीटर खराब तेल जब्त कर मौके पर नष्ट कराया गया। खाद्य कारोबारियों को स्वच्छता बनाए रखने और गुणवत्ता में सुधार के लिए निर्देश दिए गए।
राज्य सरकार आमजन तक शुद्ध और सुरक्षित भोजन पहुंचाने के लिए कटिबद्ध है।
– डॉ. छोटे लाल गुर्जर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, झुंझुनूं
खाद्य सुरक्षा विभाग ने स्थानीय व्यापारियों को चेताया कि भविष्य में मिलावट या खराब खाद्य पदार्थ पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
डॉ. छोटे लाल गुर्जर ने बताया कि यह अभियान आमजन की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए आवश्यक है और आगे भी नियमित रूप से जारी रहेगा।