मिलावट की शिकायत पर समोसा, पनीर, तेल और मावा के सैंपल लिए गए
नवलगढ़ (झुंझुनूं), झुंझुनूं जिले के नवलगढ़ शहर में गुरुवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने पांच खाद्य पदार्थों के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेजे। यह कार्रवाई सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर के निर्देश पर की गई।
डॉ. गुर्जर ने बताया कि शहर में खाद्य सामग्री में मिलावट की शिकायत मिलने पर टीम को नाहर सिंह सर्किल के आसपास की दुकानों पर भेजा गया। टीम ने पनीर, मावा बर्फी, समोसा, सोयाबीन तेल और दूध के सैंपल लेकर उन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा।
दुकानदारों को मिले निर्देश
खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने दुकानदारों को साफ-सफाई बनाए रखने, हाइजीन मेंटेन करने और तय मानकों का पालन करने की सख्त हिदायत दी। निरीक्षण के दौरान जिन दुकानों से सैंपल लिए गए, उन्हें भविष्य में मिलावट न करने की चेतावनी दी गई।
टीम में ये अधिकारी रहे शामिल
कार्रवाई के दौरान एफएसओ रत्न सिंह गोदारा और लालू यादव की टीम मौके पर मौजूद रही और सभी सैंपल को नियमित प्रक्रिया के तहत पैक कर जांच प्रयोगशाला जयपुर भेजा गया।
आमजन शिकायत कहाँ करें?
सीएमएचओ डॉ. गुर्जर ने कहा कि अगर कोई नागरिक मिलावट या संदिग्ध खाद्य पदार्थ की जानकारी देना चाहता है तो वह स्वास्थ्य विभाग के कंट्रोल रूम नंबर 01592-225415 पर संपर्क कर सकता है। शिकायत पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।