झुंझुनूं, रक्षाबंधन के त्यौहार को देखते हुए शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत गुढ़ा गौड़जी में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की।
खराब मिठाई व पनीर नष्ट
सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी लालू राम यादव और महेन्द्र सिंह मेहनतकश ने गुढ़ा गौड़जी में सैंपलिंग अभियान चलाया।
कार्रवाई के दौरान जोधपुर स्वीट होम (चवरा रोड) से 70 किलो बदबूदार कलाकंद और 30 किलो खराब पनीर जब्त कर मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।
नमूने जांच के लिए जयपुर भेजे गए
डॉ. गुर्जर ने बताया कि दोनों खाद्य सामग्रियों के नमूने प्रयोगशाला जांच हेतु जयपुर भेजे गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अभियान जारी रहेगा
उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले दिनों में दूषित व मिलावटी मिठाई और खाद्य पदार्थों की जांच और सैंपलिंग का अभियान तेज किया जाएगा।