न्यू राजस्थान संस्थान में अन्न संरक्षण को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
झुंझुनूं स्थानीय न्यू राजस्थान शिक्षण संस्थान, गणपति नगर, झुंझुनूं में “अन्न बचाओ – समृद्धि लाओ” अभियान के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
प्रार्थना सभा में दिलाई गई शपथ
कार्यक्रम में सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य व समाजसेवी पितराम गोदारा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि “अन्न संरक्षण = देश का संरक्षण” है। उन्होंने छात्रों और अध्यापकों को जूठन न छोड़ने, भोजन का सम्मान करने और अन्न की बर्बादी रोकने की शपथ दिलाई।
गोदारा का संदेश: आत्मविश्वास और नैतिक प्रतिस्पर्धा जरूरी
अपने उद्बोधन में गोदारा ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा:
“स्वयं को कभी कमजोर न समझें, किसी से ईर्ष्या न रखें और प्रतिस्पर्धा नैतिकता से करें। माता-पिता और गुरुजनों का हमेशा सम्मान करें।”
संस्था ने जताया आभार
संस्थान के निदेशक इंजी. प्यारेलाल ढूकिया ने पितराम गोदारा का स्वागत करते हुए कहा कि वे समय-समय पर विभिन्न शिक्षण संस्थानों में सामाजिक संदेश देते रहते हैं। उन्होंने कहा:
“विवाह, सामाजिक कार्यक्रमों व छात्रावासों में अन्न का अपव्यय न करें, जूठन छोड़ना देवी-देवताओं का अपमान है।”
कार्यक्रम में मौजूद रहे ये सदस्य
इस अवसर पर संस्थान सचिव पीयूष ढूकिया, प्राचार्य शुभकरण खीचड़, निधि सिहाग, सुधीर शर्मा, मंगलाराम जांगिड़, योगेन्द्र बसेरा, सुभाष बिलखीवाल, सुशील फगेड़िया, सुनिल मील, मनीष सैनी सहित अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।