Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

31 दिसंबर तक हटवा लिया नाम तो ठीक नहीं तो होगी वसूली

Sikar officials reviewing food security give up campaign progress report

झुंझुनूं जिले में गिव अप अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा योजना से अपात्र परिवारों को बाहर करने की प्रक्रिया चल रही है।
जिला रसद अधिकारी डॉ. निकिता राठौड़ ने बताया कि अपात्र लाभार्थियों को स्वयं अपना नाम योजना से हटवाने के लिए नोटिस भेजे गए हैं।


अब तक 140112 यूनिट हटाए जा चुके

अधिकारी ने बताया कि जिले में कुल 16715 राशन कार्ड पंजीकृत हैं।
इनमें से अब तक 140112 यूनिट को खाद्य सुरक्षा सूची से हटाया जा चुका है।

यह प्रक्रिया अभी भी जारी है, और विभाग लगातार जांच कर अपात्र लोगों की पहचान कर रहा है।


31 दिसंबर अंतिम तिथि, नहीं हटवाया तो होगी वसूली

डॉ. राठौड़ ने स्पष्ट किया कि जिन अपात्र व्यक्तियों ने अभी तक गिव अप नहीं किया है, वे 31 दिसंबर 2024 तक स्वयं अपना नाम हटवा सकते हैं।

अन्यथा—

उनसे 30.57 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से वसूली की जाएगी।

यह वसूली उस अवधि की होगी, जिसमें अपात्र व्यक्ति ने अनुचित रूप से खाद्यान्न प्राप्त किया।


अपात्र व्यक्तियों को 31 दिसंबर तक गिव अप की मोहलत विभाग की अपील

“हमारा लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ केवल पात्र परिवारों तक पहुंचे। अपात्र व्यक्ति समय रहते अपना नाम हटवाएं, अन्यथा वसूली की प्रक्रिया शुरू होगी।”
डॉ. निकिता राठौड़, जिला रसद अधिकारी, झुंझुनूं