Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनूं में अपात्र उपभोक्ताओं की सूची सार्वजनिक होगी, 31 अगस्त तक मौका

Sikar officials reviewing food security give up campaign progress report

अपात्र उपभोक्ताओं की सूची होगी सार्वजनिक

झुंझुनूं जिला रसद अधिकारी डॉ. निकिता राठौड़ ने बताया कि ऐसे उपभोक्ता जो पिछले 6 माह से 2 वर्ष तक राशन नहीं ले रहे, उनकी सूची ग्राम पंचायत, उचित मूल्य की दुकान, नगर पालिका और नगर परिषद में चस्पा की जा रही है।

इन उपभोक्ताओं को 7 दिन के भीतर स्पष्टीकरण देना होगा। ऐसा नहीं करने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

अपात्र उपभोक्ता हटवाएं नाम

अधिकारी ने अपात्र लाभार्थियों से अपील की है कि वे समय रहते अपना नाम खाद्य सुरक्षा सूची से हटवाकर भविष्य की असुविधा से बचें
इसके लिए वे –

  • नागरिक आपूर्ति उपभोक्ता मामले विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं
  • अथवा जिला रसद कार्यालय में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं।

गिव अप अभियान से अब तक हटे 9742 राशन कार्ड

जिले में चल रहे गिव अप अभियान के तहत अब तक 9742 राशन कार्ड और लगभग 48,710 यूनिट्स हटाई जा चुकी हैं।
इस प्रक्रिया की अंतिम तिथि 31 अगस्त तय की गई है।

अंतिम तिथि के बाद होगी कार्रवाई

यदि निर्धारित समय के बाद कोई अपात्र व्यक्ति खाद्य सुरक्षा के अंतर्गत राशन प्राप्त करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।