Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu: वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, हरी लकड़ियों से भरी पिकअप जब्त

Forest department seizes green wood pickup during chase in Chirawa

नवलगढ़ से हरियाणा ले जाई जा रही थी अवैध हरी लकड़ियां

चिड़ावा,मनीष शर्मा | चिड़ावा क्षेत्र में वन विभाग ने अवैध लकड़ी परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए हरी लकड़ियों से भरी एक पिकअप गाड़ी जब्त की है। यह पिकअप नवलगढ़ से हरियाणा की ओर ले जाई जा रही थी।

पीछा कर पकड़ी गई पिकअप

जानकारी के अनुसार, वन विभाग को हरी लकड़ियों के अवैध परिवहन की सूचना मिली थी। इस पर फ्लाइंग सीसीएफ जयपुर टीम और चिड़ावा रेंज की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की।
कार्रवाई की भनक लगते ही पिकअप चालक ने गाड़ी भगा ले जाने की कोशिश की, जिसके बाद वन विभाग को डीएसटी का सहयोग लेना पड़ा।

सुल्ताना अरड़ावता रोड पर जब्ती

चिड़ावा रेंजर सुमन चौधरी ने बताया कि डीएसटी की मदद से सुल्ताना अरड़ावता रोड पर पिकअप को रोककर जब्त किया गया। पिकअप में भारी मात्रा में हरी लकड़ियां भरी हुई थीं।

“हरी लकड़ियों का अवैध परिवहन गंभीर अपराध है। आरोपी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की गई है।” सुमन चौधरी, रेंजर चिड़ावा

चालक पर वन अधिनियम में कार्रवाई

पिकअप चालक की पहचान नवलगढ़ निवासी कर्मवीर के रूप में हुई है। उसके विरुद्ध राजस्थान वन अधिनियम 1953 के तहत कानूनी कार्रवाई की गई है।

कार्रवाई में ये अधिकारी रहे शामिल

इस कार्रवाई में सीसीएफ फ्लाइंग रेंजर सूरजमल, चिड़ावा रेंजर सुमन चौधरी, वनपाल मुकेश कुमार, सहायक वनपाल सुशीला रणवा, फॉरेस्ट गार्ड प्रकाश और आनन्द शामिल रहे।