Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu News: वन विभाग पर हमला करने वाला 5 हजार का इनामी गिरफ्तार

झुंझुनूं में वन विभाग पर हमला करने वाला गिरफ्तार | Jhunjhunu police arrest 5k reward criminal for forest attack

झुंझुनूं के ग्राम टीटनवाड़ में 10 अगस्त 2025 की रात वन विभाग की टीम पर हमला हुआ। गश्त पर निकले सहायक वन संरक्षक हरेंद्र भाकर, अमित कुमार सैनी, जयवीर सिंह और अन्य वनकर्मियों ने हरी लकड़ियों से भरी पिकअप गाड़ी को रोकने की कोशिश की।

पिकअप चालक ने वाहन तेज गति से चलाकर वनकर्मियों की गाड़ी को टक्कर मारने की कोशिश की। पीछा करने पर गाड़ी महला की ढाणी में खड़ी कर चालक भाग गया। इस दौरान कुछ स्थानीय लोग भी मौके पर आए और गाली-गलौज, धक्का-मुक्की करने लगे।

सहायक वन संरक्षक को पिकअप में कुचलने की कोशिश

मुकेश कुमार नामक व्यक्ति ने पिकअप में बैठकर सहायक वन संरक्षक को कुचलने का प्रयास किया और गाड़ी लेकर भागने की कोशिश की। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से वाहन जब्त कर लिया गया।

5 हजार के इनामी बदमाश हिरालाल गिरफ्तार

गठित पुलिस टीम ने हिरालाल पुत्र नारायण सिंह (27 वर्ष, पोसाना) को धानका बालाजी मंदिर के पास से गिरफ्तार किया। हिरालाल पर 5 हजार का इनाम था।

इस प्रकरण में पहले ही चार अन्य आरोपी – सुदेश कुमार, संदीप कुमार, सत्येंद्र उर्फ बंटी और सचिन को गिरफ्तार किया जा चुका है।

पुलिस टीम और अधिकारियों की भूमिका

पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय IPS के निर्देशन में टीम ने तत्काल कार्रवाई की। प्रमुख टीम में शामिल थे:

  • श्री सुरेश कुमार रोलन, थाना प्रभारी, गुढागौड़जी
  • श्री भींवराम, उपनिरीक्षक
  • श्री सुनिल कुमार, कांस्टेबल
  • श्री संजय सिंह, कांस्टेबल (विशेष योगदान)
  • श्री भूपेन्द्र कुमार, कांस्टेबल

गिरफ्तार आरोपी:- हिरालाल पुत्र श्री नारायण सिंह जाति रेबारी उम्र 27 साल निवासी पोसाना पुलिस थाना गुढागौडजी
गिरफ्तार शुदा आरोपी हिरालाल का पूर्व का आपराधिक रिकार्ड:- शून्य है।