Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

निर्वाचन व्यय की निगरानी के लिए उड़न दस्तो का गठन

झुंझुनू, विधानसभा आम चुनाव 2023 के दौरान अभ्यर्थियों एवं राजनैतिक दलों द्वारा किए जाने वाले निर्वाचन व्यय की निगरानी के लिए विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रवार उड़न दस्तों का गठन किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी बचनेश अग्रवाल ने बताया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए तीन पारियो में 9 टीमें गठित की गई है। यह उड़न दस्ते संबंधित रिटर्निग ऑफिसर्स के निर्देशन में कार्य संपादित करेंगे तथा बिना उनकी अनुमति के अवकाश पर नहीं जायेंगे तथा अपना मोबाईल चालू रखेंगे। उक्त कार्य के लिए 7 अधिकारियों को आरक्षित भी नियुक्त किया गया है।