Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

पूर्व पुलिस महानिरीक्षक (आई.जी.) ने किया कैम्पस का अवलोकन

ज्योति माहेश्वरी फाउण्डेशन द्वारा संचालित संस्थानों का

बगड़, ज्योति माहेश्वरी फाउण्डेशन द्वारा संचालित संस्थानों शिवओंकार माहेश्वरी तकनीकी संस्थान कृष्णा देवी माहेश्वरी फार्मसी कालेज एवं बगड़ आई.टी.ओ.टी. का पूर्व पुलिस महानिरीक्षक (आई.जी.) आनन्द वर्धन शुक्ला द्वारा अवलोकन किया गया। उनका स्वागत ओमप्रकाश शर्मा, विवेक कौशिक, कुम्भाराम, नवीन सैनी एवं बाबूलाल सैनी द्वारा पुश्प गुच्छ एवं दुपट्टा भेंट कर किया गया। संस्थान पदाधिकारियों द्वारा अतिथियों को विभिन्न कार्यशालाओं का अवलोकन करवाते हुए मशीनरी एवं टूल्स सें सम्बन्धित जानकारी दी। उन्होने प्रशिक्षणार्थियो द्वारा निर्मित माॅडलों का अवलोकन कर प्रशिक्षणार्थियो के भविष्य निर्माण हेतु संस्थान द्वारा दिये जाने वाले गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण की सराहना की।