Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Politics News(राजनीति)

पूर्व मंत्री एवं झुंझुनू लोकसभा प्रभारी अरुण चतुर्वेदी का किया स्वागत

नवलगढ़ , पूर्व मंत्री राजस्थान सरकार व झुंझुनू लोकसभा प्रभारी अरुण चतुर्वेदी का नवलगढ़ में भाजपा नेता विकेश कुलहरी के नेतृत्व में गौ माता का चित्र भेट कर स्वागत किया गया। इस मोके पर गौ सेवा समिति तहसील अध्यक्ष बाबूलाल कटेवा ,खीरोड उपसरपंच प्रहलाद धानिया ,भारतीय किसान संघ प्रमुख नरेंद्र औलखा ,भाजपा नेता कमल कुलहरी ,बाबू सिंह, विक्रांत पुनिया , भूरा राम जी राहड, गफ़ूर जी ,विशाल चौधरी अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।