झुंझुनू, पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा आज “न्याय के लिए आंदोलन और समानता की लड़ाई” शुरू करेंगे। गुढ़ा गौड़जी में नगर पालिका निरस्त करने और दलितों की ज़मीन पर कब्ज़ा करने के खिलाफ शाम 4 बजे गुढ़ा में भोड़की चौराहा पर आंदोलन का बिगुल बजायेगे।
पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा आज करेंगे शुरू “न्याय के लिए आंदोलन और समानता की लड़ाई”
