Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

पूर्व विधायक चौधरी ने किया 3.5 मी सीमेंट सड़क का लोकार्पण

उदयपुरवाटी वार्ड नंबर 31 में किया सड़क का लोकार्पण

उदयपुरवाटी, कस्बे की वार्ड नंबर 31 में स्थित सीसी सड़क का लोकार्पण पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी ने नगर पालिका अध्यक्ष रामनिवास सैनी की अध्यक्षता में किया। कार्यक्रम के आयोजक पार्षद शिवदयाल स्वामी ने बताया कि वार्ड नंबर 31 के मध्य हाल ही में बनाई गई 3.5मी सीमेंट सड़क का लोकार्पण पूर्व विधायक एवं लोकसभा प्रत्याशी रहे शुभकरण चौधरी ने फीता काट कर लोकार्पण किया हैं। अध्यक्ष रामनिवास सैनी ने पूर्व विधायक चौधरी से नगर पालिका क्षेत्र में विकास कार्यों को गति प्रदान करने के लिए निवेदन किया। शुभकरण चौधरी ने कहा कि 2013 से 2018 के बीच इस वार्ड में जितने विकास कार्य हुए हैं। उसके बाद विधायक भी बने, मंत्री भी बने, लेकिन विकास के नाम पर जीरो रहा। मैं हारा हुआ होने की बावजूद भी उदयपुरवाटी को 4 ट्यूबवेल दी हैं। जिससे लोगों को पीने के पानी से राहत मिले। पीने के पानी की किलत नहीं हो, इसके लिए पुरानी ट्यूबवेलों को गहरा करवाकर उसमें मोटर चेंज करवाई जा रही है। नई ट्यूबवेल लगवाने के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान वार्डवासियों ने पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी का माला व साफा पहनाकर तथा पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया। इस दौरान पूर्व एसडीएम रामधन मीणा, पूर्व मंडल अध्यक्ष झाबरमल सैनी, महेश कुमार सैनी, गीदाराम सैनी, जीवण भंडार, मूलचंद, रामदेव सामोता, राहुल ओला, पार्षद सीताराम जांगिड़, घनश्याम स्वामी, दिनेश सैनी, तेजस छिपा, पूर्व सैनी समाज अध्यक्ष विनय कुमार सैनी, कपिल शर्मा, बजरंग लाल सैनी, विजय कुमार मीणा, अंकित ओलखा, ललित सोनी, धनाराम सैनी, राम सिंह कटारिया, सुरेंद्र चौधरी, कैलाश स्वामी, शिम्भू दयाल सैनी, बाबू खान, पवनवर्मा, अनिल कुमावत, राजू गोठवाल, नवरंग लाल सहित सैकड़ो वर्तमान तथा पूर्व जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता मौजूद रहे।