उदयपुरवाटी, कस्बे की जमात स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय परिसर में निःशुल्क चिकित्सा एवं रक्तदान शिविर का पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी ने फीता काटकर शुभारंभ किया। एडवोकेट सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि पुत्र स्वर्गीय आदित्य चौधरी की द्वितीय पुण्यतिथि पर स्वैच्छिक रक्तदान एवं निःशुल्क चिकित्सा शिविर का शुभारंभ अतिथियों ने फोटो के समक्ष पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। साथ ही क्षेत्र के पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी ने फीता काटकर शिविर का शुभारंभ किया। शिविर में आने वाले सभी मरीजों को मेडिकल टीम द्वारा निःशुल्क जांच कर दवाई एवं परामर्श दिया गया। स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में क्षेत्र के सैकड़ो युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। इस दौरान पार्षद घनश्याम स्वामी, दिनेश सैनी, एडवोकेट हरलाल सैनी, विजय चेजारा, ठेकेदार बीरबल सैनी, मोतीलाल सैनी, एडवोकेट हंस कुमार शर्मा, राहुल ओला, सुनीता चौधरी सहित आदित्य मेमोरियल फाउंडेशन के पदाधिकारी एवं सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।
पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी ने किया निःशुल्क चिकित्सा एवं रक्तदान शिविर का शुभारंभ
आदित्य मेमोरियल फाउंडेशन के तत्वाधान में निःशुल्क चिकित्सा एवं रक्तदान शिविर संपन्न
