Posted inCrime News (अपराध समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

फौजी के सुने घर को चोरों ने बनाया निशाना

घटना के बाद फर्स पर बिखरा पड़ा सामान

नगदी, जेवर कपड़ों सहित लाखों का माल किया पार

सूरजगढ़ [के के गाँधी ] अज्ञात चोरों ने एक फौजी के सुने मकान से नगदी जेवर व कपड़ों सहित लाखों का माल पार किया। जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात हरियाणा के झोझु निवासी हाल आबाद कस्बे के वार्ड नं 2 में रहने वाले फौजी संदीप सागवान के सुने घर अज्ञात चोर लाखों का सामान चुरा ले गए। पिडि़त मन्जु देवी ने बताया उनके पति भारतीय सेना में कार्यरत है जिनकी पोस्टिंग श्रीनगर में है। मै यहां पर अपने बच्चों के साथ रहती हुं तीन दिन पहले मै बच्चों के साथ घर को बंद कर अपने पीहर कुलोठ चली गई। रविवार सुबह पड़ोसियों ने फोन करके सुचना दी की आपके मकान के दरवाजे खुले पड़े हुए जबकि आपके कागजातों सहित सूटकेश घर से कुछ दुरी पर पड़ी हुई है। मन्जु अपने पिता व गांव के दो चार लोगों को लेकर जब घर पर पहुंची तो घर के दोनों दरवाजे खुले पड़े थे व घर के अन्दर सारा सामान बिखरा पड़ा था। सामान को चैक करने पर पता चला तीस हजार रूपए नगदी, सोने की दो अगुंठी, सोने की चैन, कान की बाली, सोने की चुडी, चांदी के सिक्के, पायजेब सहित कई जोड़ी नए कपड़े ले गए। पडिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जाचं शुरू कर दी।