Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

ताश पत्तियों पर जुआ खेलते इस्‍लामपुर निवासी चार आरोपी गिरफ्तार

Police Station Bagar

अलग-अलग जगहों पर ताश पत्तियों पर रूपये दाव पर लगाकर जुआ खेलते हुए बगड़ पुलिस ने किया गिरफ्तार

झुंझुनू, अलग-अलग जगहों पर ताश पत्तियों पर रूपये दाव पर लगाकर जुआ खेलते पाये जाने पर 04 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार, जुआ राशी 6290/- रुपये जप्‍त की गई है। चंद्रभान उपनिरीक्षक थानाधिकारी, पुलिस थाना बगड़ के नेतृत्व में 28-03-2025 को गठित टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये थाना ईलाके के पोस्‍ट ऑफिस इस्‍लामपुर व गोयन बस्‍ती अम्‍बेडकर गेस्‍ट हाउस इस्‍लामपुर के अलग-अलग जगहों पर जुआ खेलते पाये जाने पर आरोपी इकबाल पुत्र बसीर जाति लीलगर मुस्‍लमान उम्र 44 साल निवासी वार्ड नं 17 ढेडीया बाजार इस्‍लामपुर, अजरुदीन पुत्र लियाकत जाति नाई मुस्‍लमान उम्र 25 साल निवासी वार्ड नं 15 मरोत रोड इस्‍लामपुर व युसूफ अली पुत्र लाल मोहम्‍मद जाति लीलगर उम्र 35 साल निवासी वार्ड नं 15 इस्‍लामपुर, मुबारिक हुसैन पुत्र मोहम्‍मद फारुख जाति लीलगर उम्र 32 साल निवासी वार्ड नं 12 इस्‍लामपुर को गिरफ्तार कर उनके कब्‍जे से 6290 रुपये जुआ राशि व ताश के पत्ते जप्‍त कर पृथक-पृथक प्रकरण दर्ज किये गये। दोनों प्रकरणों में अनुसंधान जारी है।