Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Sports News(स्पोर्ट्स समाचार)

जेजेटी की चार छात्राएं तीरदांजी में प्रथम, तीन विद्यार्थियों का वर्ल्ड कप ताई कमांडो के लिए चयन

झुंझुनू, श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी के चार विद्यार्थियों ने साउथ वेस्ट इंटर यूनिवर्सिटी तीरंदाजी चैंपियनशिप में प्रथम स्थान प्राप्त करने में सफलता हासिल की है जानकारी देते हुए जेजेटी के प्रेसिडेंट डॉ. देवेंद्र सिंह ढुल ने बताया कि गुरु काशी यूनिवर्सिटी तलवंडी सागू पंजाब में 19 से 22 दिसंबर तक तीरंदाजी चैंपियनशिप आयोजित की गई जिसमें जेजेटी यूनिवर्सिटी के चार खिलाड़ी रागिनी मार्को ,मुस्कान किरार ,सृष्टि सिंह एवं सलोनी किरार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। सभी छात्राओं को जेजेटी यूनिवर्सिटी परिवार की ओर से बधाइयां प्रेषित की गई है इस सफलता में कोच लवकेश चौधरी का बहुत योगदान रहा इसी प्रकार जेजेटी यूनिवर्सिटी के तीन विद्यार्थी शिवांश त्यागी, अजय कुमार और आफरी हैदर का ताइक्वांडो वर्ल्ड कप के लिए चयन हुआ है। जेजेटी के चेयरपर्सन डॉक्टर विनोद टीबडेवाला ने सभी को बधाइयां प्रेषित की है।