राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड अध्यक्ष आलोक राज ने दिए दिशा-निर्देश
झुंझुनूं, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर द्वारा आयोजित चतुर्थ श्रेणी सीधी भर्ती परीक्षा 2024 जिले में 19 से 21 सितम्बर तक होगी। परीक्षा मुख्यालय पर 30 तथा बगड़ उपखण्ड पर 6 केन्द्रों पर आयोजित होगी।
परीक्षा का शेड्यूल
- परीक्षा दो पारियों में होगी।
- पहली पारी: सुबह 10 से 12 बजे तक।
- दूसरी पारी: दोपहर 3 से 5 बजे तक।
- प्रत्येक पारी में लगभग 12,312 अभ्यर्थी शामिल होंगे।
बोर्ड अध्यक्ष ने दिए सख्त निर्देश
मंगलवार को सूचना केन्द्र सभागार, झुंझुनूं में आयोजित बैठक में बोर्ड अध्यक्ष मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) आलोक राज ने तैयारियों की समीक्षा की।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि—
- सभी परीक्षा केन्द्रों की घड़ियां दूरदर्शन के समय से मिलाई जाएं।
- परीक्षा केन्द्र का मुख्य द्वार समय पर बंद किया जाए।
- सीसीटीवी कैमरे, प्रकाश, पेयजल और शौचालय की व्यवस्था दुरुस्त रहे।
- ओएमआर शीट की पैकिंग सही तरीके से की जाए।
सतर्कता दल की जिम्मेदारी
आलोक राज ने कहा कि सतर्कता दल लगातार निरीक्षण करेगा और किसी भी लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।