Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

धोखाधड़ी केस में फरार आरोपी को पुलिस ने बैंक से धरा

Singhana police arrested fraud accused Sandeep Jain from Alwar

सिंघाना (झुंझुनूं), झुंझुनूं जिले की सिंघाना थाना पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में फरार गिरफ्तारी वारंटी संदीप कुमार जैन को अलवर से दस्तयाब कर गिरफ्तार किया है।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय (IPS) के निर्देशन,
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) देवेंद्र सिंह राजावत (RPS) के मार्गदर्शन
और वृताधिकारी बुहाना नोपाराम भाकर (RPS) के सुपरविजन में की गई।


टीम ने अलवर से पकड़ा फरार वारंटी

थानाधिकारी सीताराम, पुलिस थाना सिंघाना के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई,
जिसमें हेड कांस्टेबल दुर्गाप्रसाद (HC 39) और कांस्टेबल लीलाराम (649) शामिल थे।

यह टीम 10 नवंबर 2025 को फरार आरोपियों की तलाश के लिए इलाके में रवाना हुई थी।
टीम ने अलवर से आरोपी संदीप कुमार जैन पुत्र सुशील कुमार जैन निवासी डूण्डलोद, थाना मुकुंदगढ़ (झुंझुनूं) को
उत्कर्ष बैंक, अलवर से दस्तयाब कर गिरफ्तार किया।


आरोपी पर धोखाधड़ी का गंभीर प्रकरण दर्ज

आरोपी संदीप कुमार जैन के खिलाफ धोखाधड़ी से जुड़ा मामला दर्ज था,
जिसमें वह लंबे समय से फरार चल रहा था।
पुलिस टीम की सतर्कता और तकनीकी निगरानी से उसकी लोकेशन का पता लगाया गया।


एसपी उपाध्याय ने दी टीम को बधाई

पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने गिरफ्तारी करने वाली टीम की सराहना करते हुए कहा—

“फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हमारी प्राथमिकता है।
पुलिस की टीमें लगातार ऐसे वारंटियों की धरपकड़ में जुटी हैं।”