Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

ढूकिया हॉस्पिटल में मूत्र रोगों के समाधान के लिए निशुल्क जांच शिविर कल

ढूकिया हॉस्पिटल जिले में बना यूरोलॉजी का एडवांस ट्रीटमेंट सेंटर

झुंझुनूं, जिला मुख्यालय के गणपति नगर मंडावा रोड़ स्थित ढूकिया हॉस्पिटल में सोमवार को मूत्र रोगों के समाधान के लिए निशुल्क पीएसए शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें अस्पताल के जाने माने यूरोलॉजिस्ट डॉ सजाद सुल्तान लोन सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक अपनी सेवाएं देगें। यूरोलॉजिस्ट डॉ लोन ने बताया कि 50 साल व उससे अधिक आयु के लोगो को बार बार पेशाब आना खासकर रात में, एक बार में पूरा पेशाब नही आना, पेशाब के बाद कपड़े गीले होना, पेशाब रोक न पाना, पेशाब करने जल्दी महसूस होना और पेशाब कर ने पर देरी से पेशाब लगना आदि लक्षण हो तो बीपीएच यानी प्रोस्टेट ग्रंथि बढ़ने की बीमारी से पीड़ित हैं। ऐसे में आपको यूरोलॉजिस्ट को दिखाकर आवश्यक ट्रीटमेंट लेना चाहिए। उन्होने बताया कि ढूकिया हॉस्पिटल जिले में यूरोलॉजी का एडवांस ट्रीटमेंट सेंटर बन चुका है।