Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

निःशुल्क नेत्र जांच कैम्प का आयोजन

झुंझुनू, डूमोली खुर्द गांव मे आर पी एल शिक्षण संस्थान में सरस्वती चौहान अस्पताल के द्वारा डा सुमेर सिंह चौहान की टीम ने आंखों का निःशुल्क कैम्प लगाया। कैम्प का उदघाटन आरपीएल ग्रुप के चेयरमैन रामसिंह छावड़ी व समाजसेवी भूपेन्द्र गुलझारी सरपंच ने किया। जिसमें आंखों की सम्पूर्ण जांच निःशुल्क की गई। कैम्प में 250 मरीजों ने निःशुल्क कैम्प का लाभ लिया। इस दौरान डॉ कृष्ण गोठवाल,मोनू, नवीन रामसिंह, डॉ शेर सिंह, भूपसिंह यादव, ओमप्रकाश शर्मा,बिक्रम यादव,समेत अन्य लोग मौजूद थे।