Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu : ढूकिया हॉस्पिटल में RGHS के अंतर्गत चिड़ावा के ताराचंद का हुआ निशुल्क घुटना प्रत्यारोपण

Free knee transplant for Chirawa resident at Dhukiyaa Hospital, Jhunjhunu

झुंझुनूं – चिड़ावा के बुड़ानिया गांव निवासी ताराचंद को वर्षों से घुटनों के दर्द की समस्या थी। दर्द इतना बढ़ गया था कि वे चलने-फिरने में भी असमर्थ थे।

स्थानीय स्तर पर इलाज के बाद जब समाधान नहीं मिला, तब ताराचंद को नजदीकी रिश्तेदार से पता चला कि ढूकिया हॉस्पिटल झुंझुनूं में RGHS योजना के अंतर्गत निशुल्क घुटना प्रत्यारोपण की सुविधा है।

डॉ महेन्द्र ने की सर्जरी
ताराचंद ने अस्पताल में हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ महेन्द्र को दिखाया। डॉक्टर ने बताया कि घुटनों का प्रत्यारोपण ही एकमात्र विकल्प है। डॉक्टर महेन्द्र ने सफल घुटना प्रत्यारोपण सर्जरी की।

सर्जरी के 24 घंटे के भीतर ही ताराचंद धीरे-धीरे चलने लगे और अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गई। उन्होंने डॉक्टर और अस्पताल टीम को धन्यवाद दिया।

अस्पताल की प्रमुख सेवाएं
डॉ मोनिका ढूकिया ने बताया कि अस्पताल में न्यूरो एवं स्पाइन रोग, गुर्दा और मूत्र रोग, अस्थमा, ट्रोमा, घुटना व कूल्हा प्रत्यारोपण जैसी सुविधाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध हैं।

अस्पताल में ECHS, RGHS, ESIC, चिरंजीवी (MAA योजना) के तहत इलाज और ऑपरेशन पूरी तरह निशुल्क होते हैं। ब्लड और प्लाजमा की सेवाएं 24X7 उपलब्ध हैं।