फ्री चिकित्सा एवं रक्तदान शिविर को लेकर कार्यकर्ताओं ने की तैयारियां पूर्ण
उदयपुरवाटी, कस्बे में स्वर्गीय आदित्य चौधरी की द्वितीय पुण्य तिथि पर स्वैच्छिक रक्तदान एवं फ्री चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। एडवोकेट सुरेंद्र चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि पुत्र स्वर्गीय आदित्य चौधरी की द्वितीय पुण्यतिथि के उपलक्ष में झुंझुनू रोड़ पर जमात स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय परिसर में 12 अप्रैल 2025 शनिवार को प्रातः 9:00 बजे से 4:30 तक स्वैच्छिक रक्तदान एवं फ्री चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसको लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। शिविर में रक्तदान करने वाले सभी युवाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया जाएगा। हिमांशु ने बताया कि निःशुल्क चिकित्सा एवं रक्तदान शिविर में सभी युवा अपनी स्वेच्छा से भाग लेकर पुण्य प्राप्त करें।