Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनूं के देरवाला में 29 जून को निःशुल्क चिकित्सा शिविर

Free medical camp in Derwala, Jhunjhunu with specialist doctors

झुंझुनूं, झुंझुनूं जिले की ग्राम पंचायत देरवाला में 29 जून (रविवार) को निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया जाएगा। यह शिविर इंदोरिया गुरुकुल स्कूल में प्रातः 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेगा।

विशेषज्ञ सेवाएं होंगी उपलब्ध

शिविर में स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की सेवाएं डॉ. गुलशन बानो और हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ के रूप में डॉ. संदीप बेनीवाल द्वारा दी जाएंगी। यह शिविर स्वर्गीय जय प्रकाश बेनीवाल की 29वीं पुण्य स्मृति पर आयोजित किया जा रहा है।

दवाएं और जांचें भी निशुल्क

आयोजक डॉ. संदीप बेनीवाल ने बताया कि शिविर में निःशुल्क परामर्श के साथ-साथ बीपी, शुगर की जांच और दवाएं भी मुफ्त में दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि यह आयोजन ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को सुलभ स्वास्थ्य सेवा देने की भावना से किया गया है।