झुंझुनूं, ग्राम पंचायत देरवाला स्थित इंदोरिया गुरुकुल स्कूल में रविवार को स्व. जयप्रकाश बेनीवाल की 29वीं पुण्यतिथि पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 153 मरीजों ने शिविर में पहुंचकर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लिया।
हड्डी और स्त्री रोगों के मरीजों की संख्या अधिक
शिविर में सबसे अधिक हड्डी, जोड़, कमर दर्द व गठिया जैसे मरीज आए। इनका उपचार डॉ. संदीप बेनीवाल द्वारा किया गया। वहीं स्त्री एवं प्रसूति रोग से जुड़ी समस्याओं के लिए डॉ. गुलशन बानो और डॉ. श्वेता पूनिया ने सेवाएं दीं।
शिविर में बीपी, शुगर की जांच, चिकित्सकीय परामर्श के साथ मुफ्त दवाएं भी वितरित की गईं।
पौधरोपण व श्रद्धांजलि कार्यक्रम भी हुआ
शिविर के बाद डॉ. संदीप बेनीवाल द्वारा अपने पिताजी की स्मृति में इंदोरिया गुरुकुल परिसर में पौधरोपण भी किया गया। इससे पूर्व परिवारजनों ने स्व. जयप्रकाश बेनीवाल को पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया।
आयोजन में रहे ये लोग शामिल
इस अवसर पर रामप्यारी देवी, विजय बेनीवाल, डॉ. श्वेता पूनिया, अमित इंदौरिया, बबीता इंदौरिया, राजेंद्र ठेकेदार, डॉ. महेश कड़वासरा, महेश बेनीवाल, मनमोहन हर्षवाल सहित अनेक लोग मौजूद रहे। सभी ने परिवार की सेवा भावना की सराहना करते हुए स्व. जयप्रकाश बेनीवाल को श्रद्धांजलि अर्पित की।