विश्व स्वास्थ्य दिवस पर
झुंझुनू, ढूकिया हॉस्पिटल झुंझुनू द्वारा विश्व स्वास्थ्य दिवस पर नि:शुल्क चिकित्सा सलाह एवं परामर्श शिविर का आयोजन 7 अप्रैल को नेहरू पार्क में किया गया। जिसमें न्यूरो विशेषज्ञ डॉ नितिन चौधरी, गुर्दा एव मूत्र रोग विशेषज्ञ डॉ विजय ओला, ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ महेंद्र एवं जनरल फिजिशियन डॉ इरफ़ान नज़ीर द्वारा स्वास्थ्य सम्बंधित सलाह व परामर्श दिया गया एवं नि:शुल्क बी. पी, शुगर, अस्थमा एवं हिमोग्लोबिन की जांच की गयी जिसका बढ़िया प्रभाव रहा व लोगो ने बढ़ चढ़कर इसमें सहयोग किया व सलाह व परामर्श शिविर का लाभ लिया। ढूकिया हॉस्पिटल के इस नवाचार के लिये हॉस्पिटल प्रबधन का धन्यवाद दिया। डॉ मोनिका ढूकिया ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य दिवस पर ढूकिया हॉस्पिटल द्वारा 08 अप्रैल को बसंत बिहार पार्क, 09 अप्रैल को गाँधी चौक पार्क व 10 अप्रैल को परिजात पार्क में नि:शुल्क चिकित्सा सलाह एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया जायेगा। डॉ मोनिका ढूकिया ने बताया कि अस्पताल में एक ही छत के नीचे सुपर स्पेशलिटी न्यूरो एवं स्पाइन विशेषज्ञ, गुर्दा व मूत्र रोग विशेषज्ञ, घुटना कूल्हा ट्रांसप्लाट व हड्डी जोड़ सर्जरी व ट्रोमा, बीपी शुगर, अस्थमा, पित्त की थेली, अपेंडिक्स ECHS,RGHS,चिरंजीवी (MAA योजना) में निशुल्क निदान की सेवाएं 24X7 उपलब्ध कराई जा रही हैं।