Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनूं में दिव्यांगों को मिलेगा मुफ्त सिलाई प्रशिक्षण

Divyang trainees in Jhunjhunu learning stitching skills under RSETI program

आरएसईटीआई देगा 31 दिवसीय मुफ्त प्रशिक्षण, स्वरोजगार को मिलेगा बढ़ावा

झुंझुनूं, जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले दिव्यांग महिला और पुरुषों को अब स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। इसके तहत आरएसईटीआई (RSETI) की ओर से 31 दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम जल्द शुरू किया जा रहा है।


दिव्यांग महिलाओं के लिए ‘लेडिज टेलर’ प्रशिक्षण

आरएसईटीआई के निदेशक मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि ग्रामीण दिव्यांग महिलाओं के लिए ‘लेडिज टेलर’ का प्रशिक्षण नवंबर के अंतिम सप्ताह से शुरू होगा। यह प्रशिक्षण 31 दिन तक चलेगा, जिसमें महिलाओं को बुनियादी से उन्नत स्तर तक की सिलाई तकनीक सिखाई जाएगी।


पुरुष दिव्यांगों के लिए अलग प्रशिक्षण सत्र

महिलाओं के बाद ग्रामीण दिव्यांग पुरुषों के लिए भी 31 दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा। इसका उद्देश्य उन्हें रोजगार योग्य कौशल सिखाकर स्वरोजगार के अवसर प्रदान करना है।


आवेदन की प्रक्रिया

जिले के इच्छुक दिव्यांग भाई-बहन जिनकी आयु 18 से 35 वर्ष के बीच है, वे अपने नजदीकी

  • आरएसईटीआई प्रशिक्षण कार्यालय, या
  • समाज कल्याण विभाग कार्यालय
    में संपर्क कर आवेदन कर सकते हैं।

निदेशक ने क्या कहा

निदेशक मनोज कुमार शर्मा ने कहा कि,

“हमारा उद्देश्य है कि ग्रामीण दिव्यांग युवा और महिलाएं अपने कौशल से आत्मनिर्भर बनें। प्रशिक्षण के बाद उन्हें रोजगार या स्वरोजगार दोनों के अवसर मिल सकेंगे।”