Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), नीमकाथाना

बिना अनुमति के चुनाव प्रचार- प्रसार एवं सभा आयोजन करने पर पुलिस में एफएसटी ने दर्ज करवाया परिवाद

झुंझुनू,उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम केड में बिना अनुमति सभा आयोजित करने पर एफ.एस.टी (फ्लाइंग स्क्वायड टीम) ने सोमवार को आयोजकों के खिलाफ पुलिस में परिवाद दर्ज करवाया है । विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र उदयपुरवाटी के रिटर्निंग अधिकारी कल्पित ने बताया कि आचार संहिता के उल्लंघन के संबंध में शिकायत प्राप्त होने पर एसटीएफ टीम केड पहुंची, जहां टीम ने पाया कि शिवसेना प्रत्यशी राजेन्द्र सिंह गुढ़ा पुत्र माधोसिंह एवं उनके समर्थकों द्वारा बिना अनुमति सभा आयोजित की जा रही थी। इस दौरान एफएसटी प्रभारी ने स्थानीय आयोजकों से बिना अनुमति सभा नहीं करने की समझाईश की, लेकिन आयोजकों ने सभा जारी रखी। समझाईश के दौरान ही वहां मौजूद डी.जे. संचालक मौका देखकर फरार हो गया। इस संबंध में एफ.एस.टी प्रभारी द्वारा एक परिवाद गुढ़ागौड़जी थाने में दर्ज करवाया गया है‌।