फतेहपुर नारनौल हाईवे परिक्षेत्र में नहीं आने वाली जमीनों के काश्तकारों के पट्टे जारी करें – झुंझुनू जिला कलक्टर

 जिला कलक्टर दिनेश कुमार यादव ने अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि फतेहपुर नारनौल हाईवे परिक्षेत्र में आने वाली जमीनों के काश्तकारों को छोड़कर अन्य काश्तकारों को उनकी जमीनों के पट्टे जारी करने की कार्यवाही अमल में लायें। उन्होंने कहा कि जिन काश्तकारों की जमीनें हाईवे में एक्वायर नहीं हों, उन्हें बेवजह परेशान करने की जरूरत नहीं। यादव गुरूवार को झुंझुनू तहसील की ग्राम पंचायत भारू में  न्याय आपके द्वार अभियान के तहत आयोजित राजस्व लोक अदालत शिविर को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि न्याय आपके द्वार अभियान ग्रामवासियों को लिये राज्य सरकार का बहुद्देश्यीय अभियान है, इसमें जिले के लोगों को अधिक से अधिक लाभ उठाना चाहिये। उन्होंने शिविर में निस्तारित विवादों पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया कि इस शिविर की ही यह उपयोगिता है कि इसमें खातेदारी विवाद और विभाजन के 19 प्रकरणों को आपसी सहमति से निस्तारित किया गया। उन्होंने बताया कि अदालतों में जिन राजस्व मुकदमों के फैसला होने में ही बरसों लग जाते हैं, उन्हें आपसी सहमति से निपटाने में एक पल भी नहीं लगता। जिला कलक्टर ने बताया कि यह जानकर तो और भी प्रसन्नता हुई कि इस शिविर में ऎसे प्रकरणों का भी निस्तारण हुआ है, जो अदालत की शरण में पहुंच गये थे। उन्होंने शिविर में लगे अधिकारियों और कर्मचारियों को इस सहयोग के लिये बधाई दी कि  आपके सहयोग से ही इन शिविरों में इतने मामलों का निस्तारण हो पाया है।

इस अवसर पर जिला उप खंड अधिकारी श्रीमती अल्का विश्नोई ने शिविर की जानकारी देते हुए बताया कि खाते विभाजन के 19 मामले निस्तारित किये गये, जिससे 57 खातेदारों को लाभ मिल पाया है। उन्होंने बताया कि नामान्तरण के 53, धारा 183 बी के एक राजस्व नकलें 92, सीमाज्ञान एवं पालना के 4, धारा 251 के 3  तथा अन्य के 55 मामलों को निस्तारित किये गये। इस अवसर पर तहसीलदार श्रीमती दमयंती कंवर, नायब तहसीलदार मुकेश अग्रवाल, भंवर सिंह मीणा, रामनिवास महलां, संजीव राकेश मील, सरपंच सीमा देवी भी उपस्थित थी।