Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

जीबी मोदी विद्या मंदिर में मातृत्व दिवस हर्षोल्लास से मनाया

 बाकरा रोड़ स्थित जीबी मोदी विद्या मंदिर में मातृत्व दिवस हर्षोल्लास के मनाया गया। सभी माताओं का विद्यालय प्रांगण में तहदिल से स्वागत सत्कार किया और प्राचार्या ऊषा किरण ने मां शारदे देवी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्राचार्या ने जीवन में मां की महत्वत्ता के बारे में बताया। बच्चों व माताओं ने एक से बढक़र एक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी व कार्यक्रम में उपस्थित माताओं को उपहार प्रदान कर उनको सम्मानित किया गया।